Header Ads

Bageshwar dham, Dhirendra shastri controversy news: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का होगा आसाराम और निर्मल बाबा जैसा अंजाम, माघ मेले में संतों ने बताया ढोंगी

 Bageshwar dham, Dhirendra shastri controversy news: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का होगा आसाराम और निर्मल बाबा जैसा अंजाम, माघ मेले में संतों ने बताया ढोंगी

Bageshwar dham, Dhirendra shastri controversy news: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का होगा आसाराम और निर्मल बाबा जैसा अंजाम, माघ मेले में संतों ने बताया ढोंगी

Dheerendra Shastri News: इतना ही नहीं प्रयागराज में संतों ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में संत समाज धीरेन्द्र शास्त्री के मुद्दे पर बैठक कर कार्रवाई भी करेगा.

हाइलाइट्स

1) कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही
2) माघ मेले में मौजूद संत महात्माओं ने उन पर निशाना साधना शुरू  कर दिया
3) दंडी सन्यासियों ने साफ तौर पर कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री कतई संत नहीं है

प्रयागराज. किसी के भी मन की बात जान लेने और बड़ी से बड़ी समस्याओं का हल चुटकी में कर देने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नागपुर की एक संस्था ने उन्हें पहले ही चुनौती दे दी थी और अब प्रयागराज के माघ मेले में मौजूद संत महात्माओं ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. माघ मेले में मौजूद दंडी सन्यासियों ने साफ तौर पर कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री कतई संत नहीं है. वह ढोंगी और पाखंडी हैं. आने वाले दिनों में वह संत समाज के लिए बदनामी और मुसीबत का सबब बन सकते हैं. उनका अंजाम भी निर्मल बाबा और आसाराम बापू की तरह हो सकता है.

माघ मेले में मौजूद संतों का कहना है कि दिव्य शक्ति को तंत्र साधना के जरिए हासिल तो किया जा सकता है, लेकिन यह बहुत कठिन साधना होती है. जिसके पास इस तरह की शक्ति होती है वह उसका उपयोग देश व समाज के लिए करता है न की मार्केटिंग व प्रचार के लिए. वह इवेंट मैनेजमेंट कर रहे हैं. वह जिस तरीके का इवेंट आयोजित करते हैं ऐसा कोई संत कतई नहीं करता.

दंडी सन्यासियों ने कहा है कि वह लोग जल्द ही माघ मेले में दूसरे धर्माचार्यों के साथ भी बैठक करेंगे और धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कोई फैसला लेंगे. सन्यासियों ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों में जुड़ने वाले श्रद्धालुओं को वहां नहीं जाने की सलाह दी है. साफ तौर पर कहा है कि उनका यह काम सीधे तौर पर अंधविश्वास व जादू टोने के बढ़ावा देने वाला है. विज्ञान के दौर में ऐसा कतई नहीं होना चाहिए। वह श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं. संतों ने धीरेंद्र शास्त्री को भी सनातन परंपरा की आड़ में लोगों को बेवकूफ बनाने से बचने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर इस वक्त पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि उनके पास दिव्य शक्ति है जिससे वे किसी के भी मन की बात जान लेते हैं. उनके इस दावे पर संतों से लेकर अलग-अलग वर्गों की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.



No comments

Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings

  Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings Maundy Thursday Date: 28 March 2024...

Powered by Blogger.