Header Ads

एक अफ्रीकन फुटबॉलर Sadio Mane के संघर्ष की कहानी - Fifa world cup 2022

 Football Player Sadio Mane के जैसा संघर्ष आपने कभी न देखा होगा, न सुना होगा|

Sadio mane story in Hindi (fifa world cup 2022)


आज हम आपको एक ऐसी (Success Story of Football Player Sadio Mane) कहानी बताने वाले हैं जो आपको अन्दर से झकझोर कर रख देगी, आपके रोंगटे खड़े न हो जाए तो कहना|

इस Success Story से आपको अपनी जिंदगी की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम छोटी लगने लगेगी और छोटी से छोटी उम्मीद बड़ी लगने लगेगी, तो शुरू करते हैं आज की कहानी

सडियो माने (Sadio Mane) इतने गरीब परिवार से थे की उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे| इतनी बुरी हालत थी की कभी कभी मिटटी खाकर, भूख का दर्द मिटाया इन्होने|

जरा सोचकर देखो कोई कितना भूखा होगा? कितना मजबूर होगा की उसे मिटटी खाकर पेट भरना पड़े और ऐसे लड़के का भविष्य क्या हो सकता है ?

इस लड़के को Football खेलना, अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा था लेकिन इतने गरीब लड़के को कौन आगे ला सकता है? कौन सपोर्ट करता ? कौन ट्रेनिंग देता ?

सडियो माने Sadio Mane ने खुद को ही अपना गॉड फादर बना लिया और कसम खा ली की आज ये वक़्त मेरा नहीं है पर मेरा वक़्त भी जरूर आएगा, मैं लाऊंगा उसे|

एक दिन मेरा गाँव नहीं, मेरा देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया मुझे मेरे नाम से पहचानेगी|

क्या आप कल्पना कर सकते हो जब इन्सान के पक्ष में कुछ भी न हो, चारो तरफ अँधेरा हो तो ये सोचने के लिए कितनी हिम्मत चाहिए उसे? इस लड़के ने खुद को, खुद से ही Football की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था| ठोकरें खा खाकर वो Football सीखा|

African Football player Success Story in Hindi

जब वो बारह साल का हुआ तो उसे पता चला की देश की राजधानी में Football के ट्रायल्स हो रहें हैं उसे भी जाना था वहां पर लेकिन उसके पास इतने भी पैसे नहीं थे की वो वहां तक यात्रा कर सके|

अब आप ही बताओ की जब हालात एक के बाद एक तमाचे मारे किसी को, तो वो इंसान क्या कर सकता है ?

लेकिन ये लड़का Sadio Mane तो अपनी जिद की वजह से हालातों से ही भीड़ गया था| बारह साल का ये लड़का, अपने पैरों से भागते हुए उस सिटी में पहुंचा, ट्रायल देने के लिए क्योंकि उसे फुटबॉल में आगे बढ़ना था|

जुनून की बातें करते हैं हम लोग, क्या हमारे अन्दर अपने काम के लिए, इस स्तर का जुनून होता है ?

क्या हम अपने काम से इस स्तर का प्यार करते हैं

स्टेडियम में इनकी बदहाली को देखकर लोगों ने मज़ाक बनाया था

जब माने Mane वहां पहुंचे तो सबने मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया क्योंकि उसकी हालत ही कुछ ऐसी थी| उसका पैंट फटा हुआ था| उसके जूते फटे हुए थे| उसकी आँखे भरी हुईं थीं|

उनकी आँखे कह रहीं थीं की बस एक मौका चाहिए सिर्फ एक मौका! आज मुझ पर हँस लो जितना हँसना हैं लेकिन कल मेरा होगा|

कोच ने माने से कहा – तुम कैसे खेलोगे? तुम्हारे जूते फटे हुयें हैं जरा अपने आस पास एक नजर दौड़ाओ बेटा| सब लोग कितना तैयार होकर आयें हैं, ऐसे खेलते हैं फुटबॉल?

उस लड़के Sadio Mane ने जवाब दिया की बस पांच मिनट दे दो सर, आप समझ जाओगे की कौन सच में तैयार होकर आया है?

कोच ने उसकी बात मान ली और गेम शुरू हुआ और उसने पांच मिनट पूरे होने से पहले, कोच को यकीन दिला दिया की वो अपनी जिंदगी से ज्यादा फुटबॉल से प्यार करता है|


कोच ने उससे कहा की अगर यही जुनून Football को लेकर तेरे अन्दर हमेशा रहा तो एक दिन लोग मुझे, तेरे नाम से जानेंगे|

Success Story in Hindi उस दिन माने बहुत खुश था ये सोचकर की उसकी जिंदगी में अब सब कुछ सही हो जायेगा| वो चाहता था की वो जल्दी से अपने घर जाए और अपने पिताजी को ये सारी बात बताये की उनका लड़का अब सफलता की राह पर निकल चुका है| वो अब सब कुछ ठीक कर देगा|

सडियो माने के ऊपर प्रकृति का करारा प्रहार

उसके पिताजी वो इंसान थे जिसने हमेशा इस लड़के Sadio Mane को सपोर्ट किया| उसको मोटीवेट किया, उसको कहा की तू कर सकता है लेकिन बारह साल का सडियो माने जब अपने घर पर पहुंचा तो उसने देखा की उसके पिताजी की मृत्यु हो चुकी है|

उसके पांव के तले से जमीन खिसक गई ये जानकर की उसके पापा को हार्ट अटैक आया था और आस पास में कोई डाक्टर नहीं था| न कोई हॉस्पिटल न इतने पैसे की वो उनको कहीं पर ले जा सके|

क्या महसूस कर रहा होगा वो बारह साल का लड़का, अपनी किस्मत के बारे में, अपने हालातों के बारे में ?

अपने बाप के बिना ये लड़का अधूरा सा हो गया था (Success Story in Hindi)

किसके सामने जाकर रोये? किसको अपने हालातों के बारे में सुनाये?

फुटबाल प्लेयर सडियो माने का जबरदस्त सफलता का संकल्प

उसको समझ में नहीं आ रहा था लेकिन उसने अपने आंसुओं को पोछा और फिर से दिन रात मेहनत करना शुरू कर दिया और इस बार इसका जुनून इतना बढ़ चुका था की दुनिया की किसी भी ताकत के लिए इसको रोकना नामुमकिन हो चुका था|

उसके गेम को देखकर, फ़्रांस के एक बहुत बड़े क्लब ने उसे सलेक्ट कर लिया फिर क्या ? अब वक़्त शुरू हो चुका था, उसका टैलेंट पॉलिश होता रहा और वो दुनिया को अपने टैलेंट से चौकाता रहा|

जो उसे देखता वो सोचता की ये Player हमारे क्लब में होना चाहिए| कुछ ही समय में माने ने आस्ट्रिया और वहां से फिर इंग्लैंड का सफ़र पूरा कर लिया|

उसने अब दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग खेलना शुरू कर दिया था| पहले उन्होंने Southampton लिए खेलना शुरू किया और उसके लिए उन्हें मुंह मांगे पैसे मिले| (Success Story of sadio Mane in Hindi)

Southampton के लिए खेलते हुए उन्होंने, 2 मिनट 56 सेकंड में, बैक टू बैक तीन गोल करके हैट्रिक का एक नया रिकॉर्ड बना लिया जो आज तक नहीं, कोई तोड़ पाया है|

बन गए एक ग्रेट फुटबाल खिलाड़ी

आज सडियो माने Sadio Mane दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब यानि की लीवरपूल Liverpool के लिए खेलते हैं| कई सारे रिकार्ड्स, कई सारे अवार्ड्स, तालियाँ, वाहवाही की गिनती नहीं है आज|

माने ने आखिरकार नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया| जो भी कहा था उन्होंने की एक दिन पूरी दुनिया मुझे मेरे नाम से जानेगी और आज सच में पूरी दुनिया उनको, उनके नाम से जानती है|

और हाँ, उस कोच को भी उन्ही के नाम से जाना जाता है जिसने उनको वो पांच मिनट दिए थे, वो मौका दिया था|

No comments

Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings

  Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings Maundy Thursday Date: 28 March 2024...

Powered by Blogger.